India vs Bangladesh Asia Cup 2018 : Virender Sehwag salutes Rohit Sharma & Co.| वनइंडिया हिंदी

2018-09-21 68

India vs Bangladesh Asia Cup 2018 : Virender Sehwag salutes Rohit Sharma & Co. All-round India outclassed Bangladesh to register victory by seven wickets in the Super Four clash at the Dubai International Cricket Stadium in Dubai on Friday. Chasing a paltry target of 174 runs, India looked solid right from the onset as openers Shikhar Dhawan (40) and Rohit Sharma (83 not out) notched up an opening stand of 61 runs.
#IndiavsBangladesh #RohitSharma #AsiaCup2018

भारत ने बांग्लादेश को चटाई धूल, सहवाग ने दी बधाई | भारत टीम ने बल्लेबाजों और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बांग्लादेश को 7 विकेट से करारी मात दी। एशिया कप 2018 के सुपर-4 राउंड मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को 174 रन का लक्ष्य दिया था। इसके बाद भारतीय टीम ने रोहित शर्मा (83*) और शिखर धवन (40) की शानदार पारियों की बदौलत 34 ओवर में 2 विकेट गंवाकर ये टार्गेट आसानी से हासिल कर लिया। इसके अलावा अंबाती रायुडू ने 13 और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए महेंद्र सिंह धोनी ने 33 रन बनाए।